Menu
blogid : 3428 postid : 1253409

हिंदी गौरव (हिंदी दिवश पर विशेष)

jls
jls
  • 457 Posts
  • 7538 Comments

हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा और मातृभाषा भी है. यह संस्कृत, उर्दू, पाली, अवधी, ब्रज, भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका, गुजराती, मराठी, राजस्थानी, कोंकणी, अंगेजी एवं अन्य आंचलिक भाषाओँ की मिश्रित भाषा है. अगर इसे संस्कृत के तत्सम शब्दों के ही रूप में प्रयोग किया जाय तो यह सर्वमान्य नहीं हो सकती, बल्कि काफी लोगों के लिए दुरूह हो जायेगी. कई राज्यों ने इसे शासकीय भाषा के रूप में अपनाया है, पर उनके अनुवाद इतने क्लिष्ट होते हैं कि आम जन क्या, ख़ास पढ़े-लिखे लोगों को भी समझने में परेशानी होती है.
पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी अपनी भाषणों में अच्छी हिंदी का प्रयोग करते थे. उन्होंने विदेशों में और संयुक्त राष्ट्र संघ में भी हिंदी में बोलकर हिंदी का मान बढ़ाया था. वर्तमान प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस हिंदी को और विस्तार दिया. वे अधिकांश विदेश यात्राओं में हिंदी का प्रयोग करते रहे हैं. हाँ उनकी हिंदी में यह खासियत है कि वे सीधे-सादे बोलचाल की भाषा का प्रयोग करते हैं और अंग्रेजी के प्रचलित शब्दों को इस तरह मिला देते हैं जैसे वह हिंदी के ही शब्द हों. वे अंग्रेजी के कई शब्दों का विस्तार भी हिंदी अंग्रेजी में करके लोगों को चमत्कृत कर देते हैं. जैसे फेसबुक के संस्थापक जुकरबर्ग के सामने JAM का विस्तार बताते हुए कहते हैं. J – से जन-धन खाता, A – से आधार नम्बर और M – से मोबाइल … यानी इन तीनों को अगर एक साथ जोड़ दिया जाय तो एक व्यक्ति की पहचान बन जाती है और यह पहचान भारत के आर्थिक मामले में बहुत बड़ा रोल अदा कर सकता है. उन्होंने और भी बहुत जगह हिंदी अंग्रेजी को मिक्स्ड किया है. इससे हिंदी की गरिमा कम नहीं हुई बल्कि उसकी स्वीकार्यता बढ़ी है.
पुराने कवियों में अगर तुलसीदास को लें तो उन्होंने हिंदी, संस्कृत और अवधी भाषा को मिलाकर रामचरितमानस की रचना की और भी कई धार्मिक काव्य ग्रन्थ लिखे, जिनमे सरल हिंदी का प्रयोग किया गया. इससे यह ज्यादा लोकप्रिय और सर्वग्राह्य बने. रहीम, कबीर, सूरदास, भारतेंदु हरिश्चंद्र, दिनकर, नागार्जुन, दुष्यंत कुमार, हरिवंश राय बच्चन आदि इसीलिये ज्यादा लोकप्रिय और सर्वग्राह्य बने क्योंकि उन्होंने सरल हिंदी में अपनी काव्य रचनाएँ की. गद्य रचना में कहानीकार प्रेमचंद, व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई, गद्यकार हज़ारी प्रसाद द्विवेदी, सरदार पूरण सिंह, यशपाल, रामवृक्ष बेनीपुरी, भगवती चन्द्र वर्मा, गुरुदत्त, आदि ने हिंदी को आम जन तक पहुँचाया. आज के युग में देखें तो कुमार बिश्वास अपनी कविताओं को सरल शब्दों में, सस्वर पाठ कर देश-विदेश में हिंदी का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं. और भी बहुत सारे कवि जो या तो छंद-बद्ध या छंद-मुक्त कविता लिखकर लिखकर भी अपनी बात जन-जन तक पहुँचाने में सफल हुए हैं. इसी तरह आज हिंदी की पुस्तकें, पत्र-पत्रिकाओं, का संपादन न केवल भारत में बल्कि विदशों में भी धरल्ले से हो रहा है.
हिंदी को जन-जन तक पहुँचाने में भारतीय फिल्म उद्योग का भी बड़ा योगदान है. विभिन्न फिल्म के गाने और संवाद काफी लोकप्रिय हुए और आमजन तक पहुँचे. उसके साथ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, रेडियो, दूरदर्शन, टेलीविज़न आदि के साथ-साथ अब सोसल मीडिया भी हिंदी के विकास में अहम रोल अदा कर रहा है. ब्लॉग, फेसबुक, ट्विटर आदि में हिन्दीकरण से बहुत ही फायदा हुआ है और काफी लोग हिंदी में लिखने लगे हैं और इस तरह हिंदी जन-जन तक पहुँच रही है.
अंत में मेरा सार यही है कि हिंदी को जितना सरल और सर्वग्राह्य बनायेंगे हिंदी को उतना ही प्रचार प्रसार कर पायेंगे. हिंदी में संस्कृत के तत्सम शब्दों के साथ साथ अंग्रेजी, उर्दू, और अन्य आंचलिक भाषा के शब्दों को मान्यता देनी होगी. हाँ व्याकरण हिंदी का होगा, वर्तनी हिंदी की होगी और शुद्धता का ख्याल रक्खा जायेगा तभी हिंदी समृद्ध और विक्सित होगी. तब शायद हमें साल में एक दिन हिंदी दिवश मानाने की आवश्यकता भी महसूस न होगी. हर दिन हिन्दी होगा और हम अधिक से अधिक हिंदी बोल पाएंगे, लिख पाएंगे, अपनी बातें विभिन्न संचार माध्यमों से दूसरों तक पहुंचा पाएंगे.
भारत के माथे की बिंदी बन कर हिंदी भारत माँ के सौभाग्य की शोभा बढ़ती रहे!
सरल हिंदी के प्रयोग के कुछ उदाहरण मैं भी प्रस्तुत कर रहा हूँ. दोहों के रूप में
हिंदी गौरव देखिए, हुई गालियाँ शिष्ट।
आप खाप खंग्रेसिए, कहते लोग विशिष्ट ।
कैसा सुन्दर रूप है, कहते सारे भक्त ।
पीड़ा से मत रोइए, पीड़ित दलित निशक्त ।
पानी पानी हो रही, दो सरकारें आज ।
पानी के इस जंग मे, ठप्प पड़े सब काज।
गोरक्षक बन राखिये, गोमाता की लाज.
गोमाता की आड़ में, करिए कुत्सित काज!
कंधे मांझी ढो रहा, मृत पत्नी का लाश
गाँव गरीबों का यहाँ, कैसे रक्खें आश
कोई पानी डूबता, कोई खींचे चित्र
डूबत को दे हाथ तू, बन जाओ तुम मित्र.
जय हिंदी! जय हिन्द!
– जवाहर लाल सिंह, जमशेदपुर.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh